हॉस्पिटल में भर्ती वृद्ध के साथ अमानवीय बर्ताव पर मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया 

CMHO से जांच कराकर एक माह में प्रतिवेदन मांगा

304

हॉस्पिटल में भर्ती वृद्ध के साथ अमानवीय बर्ताव पर मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया 

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । दो दिन पूर्व इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में तीन दिन से भर्ती वृद्ध मरीज़ को हॉस्पिटल के कर्मियों द्वारा बोरे में लपेट कर देर रात नेहरू बस स्टैंड प्रतीक्षालय में जबरन छोड़े जाने का मामला सामने आया था । मौके पर कर्मचारियों द्वारा वृद्ध मरीज़ के साथ अमानवीयता पूर्ण व्यवहार की शिकायत की गई ।

इस मामले में सोमवार को मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा संज्ञान लिया गया है । आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व पुलिस महानिरीक्षक लोकायुक्त श्री राजीव कुमार टण्डन ने मंदसौर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( CMHO ) डॉ गोविंद सिंह चौहान से मामले की जांच कराकर एक माह में कार्यवाही प्रतिवेदन मांगा है ।