एक शाम श्री सोनाणा खेतलाजी के नाम भजन संध्या में जुटे सैकड़ों श्रद्धालु, जाजम बोली का चढ़ावा 6 लाख 11 हजार तक!

383

एक शाम श्री सोनाणा खेतलाजी के नाम भजन संध्या में जुटे सैकड़ों श्रद्धालु, जाजम बोली का चढ़ावा 6 लाख 11 हजार तक!

 

Ratlam : शहर की रत्नेश्वर रोड़ स्थित रिसॉर्ट में बुधवार को एक शाम श्री खेतलाजी के नाम भजन संध्या आयोजित की गई, भजन संध्या में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जाजम पर बोली का चढ़ावा 6 लाख 11 हजार रुपए तक गया। श्री सोनाणा खेतलाजी भक्त मण्डल रतलाम के अंकित भटेवरा ने बताया कि श्री सोनाणा खेतलाजी के परम उपासक भक्त शिरोमणि श्री शांतिलाल लादाजी भंडारी की 13वीं पुण्यतिथि पर परम भक्तराज वचन सिद्ध श्री राज राजेन्द्र भंडारी के पावन सानिध्य एक शाम श्री सोनाणा खेतलाजी के नाम भव्य भजन संध्या आयोजित हुई।

IMG 20250717 WA0008

 

भजन संध्या में भजन गायक कुलदीप ओझा (जोधपुर) ने खम्मा घणी, खम्मा घणी म्हारे खेतलाजी ने खम्मा घणी, मेरे सिर पर रख दो खेतल अपने दोनों हाथ, देना हैं तो दीजिए जनम-जनम का साथ, श्रीमती नीता नायक एण्ड पार्टी (जावाल राज.) ने सोनाणा रा वीर खेतला आवो नि, महावीर सांखला (मानकपुर नागौर) ने भेरूजी म्हारा लटियाला, बाल कलाकार कृषिव बागरेचा (जोधपुर) ने लाखों भक्त है तेरे प्रभुवर एक और बढ़ा ले, मुझे अपना बना ले आदि सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं सुप्रसिद्ध नृत्य कलाकार डॉली डांसर द्वारा राजस्थान का सुप्रसिद्ध भवाई नृत्य प्रस्तुत किया गया।भटेवरा ने बताया कि रतलाम नगर में पहली बार श्री ओसिया माताजी के धाम से (राज.) से माता सच्चियां माताजी की प्रतिमा पुजारी दीपक शर्मा लेकर कार्यक्रम में पधारें थे। कार्यक्रम में जाजम बोली का चढ़ावा 6 लाख 11 हजार रूपए गया है। इस अवसर पर लक्की ड्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें विजेताओं को वाशिंग मशीन, फ्रिज, चांदी का सिक्का, सोने का सिक्का, साईकिल, ट्राली बैग आदि पुरस्कार भेंट किए।

भजन संध्या में पंडित दीपक शर्मा मुख्य पुजारी मां ओसिया धाम, जोधपुर, श्री सोनाणा खेतलाजी के परम भक्त मोहनलाल जवानमल सांकरिया मुम्बई, किशोर भंडारी अध्यक्ष श्री खेतल शांति भवन, सांगरवास, अध्यक्ष लेटा जैन श्रीसंघ, श्री सुरेश, केशरचंद तांतेड़ अध्यक्ष मध्यप्रदेश त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ राजगढ़ जिला धार, पोपटलाल शांतिलाल सालेचा समाजसेवी उद्योगपति मुम्बई, नवीन कुमार, सुरेश कुमार खाटेड (मुम्बई) का सम्मान भी किया गया। भजन संध्या में मुंबई, हैदराबाद, राजस्थान सहित इंदौर, धार, रतलाम जिले आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद थे। मंच का संचालन प्रमोद परिहार (पाली) ने किया एवं अंत में सफल आयोजन हेतु श्री सोनाणा खेतलाजी भक्त मण्डल ने रतलाम पधारें सभी अतिथियों, भक्तों का आभार व्यक्त किया!

IMG 20250717 WA0009