CM से संवाद करने सीएम हाउस में प्रदेशभर से आ पहुंचे सैकड़ों लोग, पुलिस बुलानी पड़ी, 13 जनवरी से शुरु होना है सीएम का जनसंवाद

277

CM से संवाद करने सीएम हाउस में प्रदेशभर से आ पहुंचे सैकड़ों लोग, पुलिस बुलानी पड़ी, 13 जनवरी से शुरु होना है सीएम का जनसंवाद

भोपाल. मुख्यमंत्री के साथ जनसंवाद कर उन्हें अपनी समस्याएं बताने मुख्यमंत्री निवास पर सोमवार को प्रदेशभर से आम नागरिक अपनी संमस्याएं लेकर आ पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ गई। कोई सड़क की मांग को लेकर आया था तो कोई उन्हें लकड़ी का हल भेंट करने और रंग बिरंगा साफा बांध कर उनका सम्मान करने आया था। दरअसल मुख्यमंत्री का जनसंवाद तेरह जनवरी से शुरु होना है लेकिन मीडिया में छह जनवरी से सीएम का जनता दरबार शुरु होंने की खबरों के चलते प्रदेशभर से आमजनता आज ही सीएम हाउस पहुंच गई थी। यहां आए हुए आमजनों से उनके आवेदन सीएम हाउस के कर्मचारियों ने लिए अब सभी को सीएम जनसंवाद शुरु होंने की सूचना देकर बुलाया जाएगा।

कई प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में छह जनवरी को सीएम के जनता दरबार शुरु होंने और जनसमस्याओं को सीएम द्वारा सुने जाने की खबरें पिछले दिनों प्रकाशित हुई थी। लेकिन सीएम जनसंवाद का कार्यक्रम तेरह जनवरी को होना है। पहले की खबरों के आधार पर ही आज उज्जैन, सीहोर, इंदौर, खंडवा, ग्वालियर, सिंगरौली सहित अन्य जिलों से आम नागरिक अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर सीएम हाउस पहुंच गए। आज सीएम हाउस में इसकी कोई तैयारी नहीं थी। बाद में आमजन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। लोगों को कतार में लगाया गया। कुछ के आवेदन सीएम हाउस के कर्मचारियों ने अपने पास रख लिए। अब सीएम हाउस से जनसंवाद की तिथि और समय तय होंने पर इन सभी को सूचना देकर बुलवाया जाएगा।

सीहोर जिले के नयाखेड़ा आलमपुरा गांव से आए प्रीतम लोधी ने बताया कि उनके गांव में सड़क नहीं है इसकी मांग के लिए सीएम के पास मुलाकात करने आए थे। सीहोर जिले के चंदेरी हीरापुर औ रामखेड़ी, बिलकिसगंज तथा रायपुर नया खेड़ा आलमपुरा के किसान मुख्यमंत्री को नव वर्ष की शुभकामनाएं देकर उन्हें लकड़ी का हल भेंट करने और साफा बांध कर उनका सम्मान करने सीएम हाउस में पहुंचे थे। सीहोर के किसान एमएस मेवाड़ा ने बताया कि मीडिया की खबरों के आधार पर वे सुबह आठ बजे ही सीएम हाउस आ गए थे। यहां सुबह दस से बारह बजे के बीच सीएम के आमजन से मिलने की उन्हें जानकारी थी। लेकिन यहां सीएम से किसी की मुलाकात नहीं हो पाई और लोग परेशान होते रहे। सीएम के न मिलने से जनता में आक्रोश भी है और वे दुखी भी है।

सीएम जनसंवाद के लिए पोर्टल पर होगा आवेदन

सीएम जनसंवाद के लिए पोर्टल शुरु होगा और उस पर आवेदन लिए जाएंगे। उसमें से चुनिंदा लोगों को सूचना देकर बुलाया जाएगा। ट्रांसफर के आवेदन नही लिए जाएंगे। जो समस्या सीएम हेल्पलाईन पर हल नहीं हो पा रही है वे ली जाएंगी। इसके लिए आवेदनों को छांटा जाएगा और लोगों को सूचना देकर बुलाया जाएगा।