
छतरपुर में सैकड़ों मतदाता परिचय पत्र तालाब में पड़े मिले!
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले के बिजावर नगर स्थित राजा तालाब में सैकड़ों मतदाता परिचय-पत्र पड़े मिले। मामले की जानकारी लगते ही नगर में सनसनी फैल गई और लोग वहां पहुंचने लगे और अपने-अपने परिचय पत्र तलाश करने में जुट गए।

जानकारी के मुताबिक मतदाताओं के परिचय पत्र, वार्ड नंबर 15 के हैं, जो कि सुबह सफाई कर रहे लोगों को एक तालाब में एक बैग में पड़े मिले। इस बेग में सैकड़ों मतदाता परिचय पत्र मिले हैं।

अब लोग कयास लगाए रहे हैं कि आखिर इतने सारे मतदाता परिचय पत्र कहां से और कैसे आये होंगे और किसने फेंके हैं। क्या यह सबसे जरूरी दस्तावेज और पहचान पत्र लोगो को नहीं बांटे गए और इन्हें इस तरह समाप्त करने के लिये फेक दिया गया। वहीं अब मामले में BLO और जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ और जांच की बात कही जा रही है।





