जंगली जानवर का शिकार, आरोपी शिकार का मांस पकाते हथियार सहित पकड़े
पन्ना: पन्ना में वन विभाग की टीम ने दबिश देकर वन्यजीव का शिकार कर उसका मांस पकाकर पार्टी मनाने वाले आरोपियों को शिकार का मांस पकाते हुए पकड़ा है। पकाने वाले की सूचना पर कार्यवाही करते हुए विश्रामगंज रेंज की टीम ने वन्यजीव के अवशेष एवं 2 एयरगन व मांस काटने में उपयोग आने वाले हथियार पकड़े और जप्त किये हैं।
पन्ना जिले के विश्रामगंज रेंज अंतर्गत आने वाले धाम मोहल्ले में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब तड़के सुबह वन विभाग की टीम ने एक घर में छापामार कार्यवाही की, खबर जहां से वन विभाग की टीम ने वन्यजीव के अवशेष, दो एयरगन एवं मांस काटने में उपयोग होने वाले हथियारों को जप्त किया है तो वहीं वन विभाग की टीम अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व के चलते यहां इस तरह की वारदातें अक्सर सामने आती हैं।
विश्रामगंज SDO दिनेश गौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि धाम मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के घर में किसी वन्य जीव का मांस पकाया जा रहा है, जिस पर तत्काल टीम गठित कर छापामार कार्यवाही की गई। और मांस सहित सहित शिकार करने के औजार हथियारों को बरामद कर जप्त किया है। बताया कि वन्यजीवों के जप्त मांस और अवशेषों को जांच के लिये भेजा जाएगा, ताकि पता चल सके कि यह किस जीव के अवशेष है। वन विभाग के द्वारा आगे की कार्यवाही अब भी जारी है।