CCTV कैमरे के फुटेज से सराफा दुकान में चोरी करने वाले पति-पत्नी पकड़ाए! 

1738

CCTV कैमरे के फुटेज से सराफा दुकान में चोरी करने वाले पति-पत्नी पकड़ाए! 

 

Ratlam : शहर के चांदनीचौक स्थित सराफा बाजार में व्यवसायी संजय कुमार (54) पिता अनोखीलाल छाजेड़ ने शहर के थाना माणकचौक पर ज्वैलरी चौरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, थाना माणकचौक पर आरोपी अज्ञात महिला के विरुद्ध अपराध क्रमांक 257/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मामले में निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा फरीयादी की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज व शहर में लगे शासकीय सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्ध लोगों की पहचान करते हुए उनसे पूछताछ की गई थी।

सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कांतिलाल पिता धीरजी मईडा निवासी भानुपर पोस्ट घोड़ी तेजपुर थाना दानपुर (राजस्थान) के रूप में हुई थी, जिसके घर पर दबिश देकर पुलिस ने कांतिलाल पुछताछ की तो आरोपी कांतिलाल मईडा ने अपनी पत्नि कला के साथ मिलकर अपराध करना कबूला।

पुलिस ने आरोपीयों से सोने की 1 जोडी कान की बाली किमत 40 हजार रुपए व अपराध में उपयोग की गई मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डिलक्स RJ03 HS 6046 किमत 80 हजार रुपए की जप्त करते हुए आरोपी कला 29 पति कांतिलाल मईडा जाति भील तथा कांतिलाल (30) पिता धीरजी मईडा जाति भील निवासी ग्राम भानपुर थाना दानपुर जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया।

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक रणजीत सिंगार, उपनिरीक्षक प्रवीण वास्कले, नारायण सिंह जादौन, दिलीप रावत, रणवीर सिंह भदोरिया, महिला आरक्षक मीना राठोर, झन्ना गामड़, अशरफ, चन्दर सिहं मार्को, विरेन्द्र बारोठ व राजा तिवारी सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी, देवेन्द्र की भुमिका रहीं।