पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर घर में शवों को किया दफन

 _पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर,तीनों शवों के कंकाल को किया जप्त_ 

2101
पती ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर घर में शवों को किया दफन

पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर घर में शवों को किया दफन

रतलाम:शहर से 3 किमी दूर स्थित विंध्यवासिनी कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने कॉलोनी के एक घर में गढ़े हुए एक के बाद एक कर तीन शवों को बरामद किया।

इस जघन्य हत्या को अंजाम देने वाला विंध्यवासिनी कॉलोनी निवासी आरोपी सोनू तलवाडे निकला जिसने परिवार कलह के चलते दो महीने पहले अपनी दुसरी पत्नी निशा और बेटे अमन 7 वर्ष,बेटी खुशी 4 वर्ष की हत्या कर घर में दफन कर दिया था।

WhatsApp Image 2023 01 22 at 8.28.36 PM

पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद सोनू ने अपने मित्र के सहयोग से तीनों शव को पोर्च में गड्ढा खोदकर दफना दिया था। क्षेत्र में बदबू फैलने पर पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस टीम ने पड़ताल की तो यह सनसनीखेज मामला सामने आया।

IMG 20230122 WA0071

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं और तीनों शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

*क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक* 

आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ की तो उसने कबूल किया हैं कि दो महीने पहले बीबी और बच्चों को मारकर अपने दोस्त के सहयोग से घर के पोर्च में दफन कर दिया था।हत्या करने के कारण को लेकर मामले में आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही हैं।

*एसपी अभिषेक तिवारी*