पति ने कर्ज लेकर नर्स बनाया, अब साथ नहीं रहना चाहती पत्नी, ज्योति मौर्य के बाद सुर्खियों में ये कहानी

557

पति ने कर्ज लेकर नर्स बनाया, अब साथ नहीं रहना चाहती पत्नी, ज्योति मौर्य के बाद सुर्खियों में ये कहानी

 

झारखण्ड: झारखण्ड साहिबगंज में एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर नर्स बनाया, लेकिन वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती है। पीड़ित व्यक्ति की पहचान कन्हैयालाल पंडित के रूप में हुई है। साल 2009 में उसकी शादी कल्पना कुमारी से हुई। दोनों का एक 10 साल का बेटा भी है।

*मजूदरी कर उठाया पत्नी की पढ़ाई का ख़र्च!*

कन्हैयालाल पंडित ने बताया कि कल्पना पढ़ना चाहती थी, लेकिन इतने पैसे नहीं थे कि पढ़ा सके। पत्नी की ज़िद के आगे झुकना पड़ा। मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते हुए पत्नी को पढ़ाया। पत्नी की शिक्षा के खातिर कन्हैया बोरिया में रहने लगा। वहीं, शिबू सोरेन विद्यालय में पत्नी को एडमिशन दिलवाया। इसके बाद टाटा जमशेदपुर में नर्सिंग कॉलेस में वैकेंसी निकली। तो कल्पना ने एएनएम की पढ़ाई करने की इच्छा जताई।

*झुमावती नर्सिंग होम में मिली नौकरी!*

कन्हैयालाल ने नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में दो लाख फीस का भुगतान किया। कल्पना ने यहां पढ़ाई कर डिग्री ली। पत्नी की पढ़ाई और रहने का खर्चे में कन्हैया पर कर्ज चढ़ गया। इधर ट्रेनिंग पूरी होते ही कल्पना ने झुमावती नर्सिंग होम में बतौर नर्स ज्वॉइन कर लिया।

14 अप्रैल को कल्पना अपने मायके जाने का कहकर बेटे संग घर से निकली। फिर वापस नहीं आई। देर रात तक पत्नी के घर न लौटने पर कन्हैया ने उसको फोन किया, जो बंद आया। फिर उसने अपने साले को कॉल किया, तो उसने बताया कि बहन दोपहर को ही ससुराल के लिए निकल गई है। काफी खोजबीन करने के बाद कल्पना का पता नहीं चला। ऐसे में पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

*कल्पना के माता-पिता ने लगाया आरोप!*

इधर कल्पना के माता-पिता का कहना है कि कन्हैया उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। घर का खर्च नहीं चलाता और दहेज के लिए दबाव डालता था। अब वह उनकी बेटी और पोते के नाम की प्रॉपर्टी को हड़पना चाहता है। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।