Husband & Wife Dispute : पति-पत्नी विवाद में बच्ची की जान पर बन आई

पति बच्ची की हत्या कर खुद आत्महत्या करने पर आमादा

636

Indore : एमआईजी थाना क्षेत्र के अनूप नगर में शनिवार रात को एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे सुलझाने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति बच्ची की हत्या कर खुद आत्महत्या करने पर आमादा था। पुलिस ने उसे पकड़कर थाने में बंद कर दिया।

पति का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। यह विवाद शनिवार रात को इस हद तक जा पहुंचा कि पति ने पहले अपनी 2 साल की मासूम बेटी की हत्या करने की कोशिश की और इसके बाद खुद सुसाइड करने की धमकी देता रहा। बेटी को गोद में लिए पुलिस के सामने धमकाता रहा। हालांकि, समय रहते एमआईजी पुलिस के पास कुछ लोगों और पत्नी ने सूचना दी।

इसके बाद काफी देर तक बेटी को गोद में लिए अपने हाथों में चाकू और मोबाइल रिकॉर्डिंग चालू रखकर यशु जैन, पुलिस और पत्नी को हाथ की नसें काटकर जान से मारने की धमकी देता रहा। इस दौरान सुसाइड की कोशिश करने वाले आरोपी पत्नी पर चरित्र को लेकर शंका जताते हुए कहा कि उसकी पत्नी ने उस पर जानलेवा हमला किया है और क्या पुलिस उसका मेडिकल कराकर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी!

पुलिस से नहीं माना

नाटकीय ढंग से हुए इस घटनाक्रम के दौरान एमआईजी थाना के उपनिरीक्षक राम शाक्य और उनकी टीम ने पति को समझाइश देने की कोशिश की और दोनों में सुलह कराने की कोशिश की। काफी देर तक पुलिस प्रयास के बाद यशु जैन नहीं माना तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां उस पर प्रकरण दर्ज कर उसे हवालात में बंद कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस की तत्परता से मासूम की जान बचा ली गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस अनूप नगर के संगीता अपार्टमेंट पहुंची। यहां से पुलिस ने यशु जैन को कस्टडी में ले लिया और इसके बाद आरोपी यशु पर मारपीट, धमकाने और धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया।