Husband & Wife : एक मामले में पत्नी ने पति की, दूसरे में पति ने पत्नी की शिकायत की

दो अलग-अलग मामलों में दो तरह की शिकायतें

499
SPS Officers Promotion

Indore : यहां एक महिला ने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत की! एक अन्य मामले में पत्नी पीड़ित पति ने पत्नी पर फैक्ट्री में जबरन घुसकर हंगामा और तोड़फोड़ का आरोप लगाया और शिकायत की। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।

पहले वाले मामले में एक महिला प्रोफेसर और उसके पति के बीच विवाद की जानकारी मिली। प्रोफेसर ने पति पर मारपीट में नाक तोड़ने का आरोप लगाया। पुलिस ने मेडिकल चेकअप के बाद पति के साथ देवर के विरुद्ध भी केस दर्ज कर लिया। महिला थाना पुलिस के मुताबिक अहिल्या माता कॉलोनी निवासी कल्पना अग्रवाल की शिकायत पर उनके पति संजय अग्रवाल और देवर रितेश अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

एक निजी कॉलेज की प्रोफेसर कल्पना का पति से वर्षों से विवाद चल रहा है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें करते रहते हैं। इस बार कल्पना ने कहा कि पति ने बेटी को भी उसके विरुद्ध भड़का दिया है। उसने कहा कि दो दिन पूर्व बेटी से पूछा कि रात को तुम पापा के साथ कहां जाती हो। उसने यह बात संजय को बता दी। दोनों में इसी बात पर कहासुनी हुई और मारपीट की नौबत आ गई। संजय ने कल्पना को बुरी तरह पीटा और नाक पर चोट आई। पुलिस ने गुरुवार को कल्पना का मेडिकल चेकअप करवाया और पति संजय व देवर रितेश अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

दूसरे मामले में पत्नी पर आरोप

एक फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ फैक्ट्री में जबरदस्ती घुसकर तोड़फोड़ करने की धाराओं में केस दर्ज किया। इस दंपत्ति के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है। बेटमा पुलिस ने बताया कि फरियादी आदर्श सूद निवासी स्कीम नंबर 74 विजय नगर की शिकायत पर उसकी पत्नी मिनी सूद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आदर्श सूद की बेटमा थाना क्षेत्र में फैक्ट्री है। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से फैमिली कोर्ट में प्रकरण चल रहा है। पति आदर्श का कहना है कि वह हर महीने पत्नी को गुजारा भत्ते के लिए 10 हज़ार रुपए भी देता है। पिछले दिनों उसकी पत्नी उसकी फैक्ट्री पर आई जबरदस्ती और वीडियो बनाने लगी विरोध किया गया तो उसने वहां तोड़फोड़ की और पैसों की भी मांग की थी।