
खजुराहो के मंदिरों में लगी हाइड्रोलिक सीजर लिफ्ट
छतरपुर: (खजुराहो) विश्व विरासत सूची में सम्मिलित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह के कंदरिया महादेव मंदिर एवं जगदंबी मंदिर में भ्रमण हेतु दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं की सुविधा को मद्दे नजर रखते हुए हाइड्रोलिक सीजर लिफ्ट लगाई गई है।

पुरातत्व अधीक्षक डॉक्टर शिवाकांत वाजपेई ने बताया कि एएसआई दिव्यांगजन एवं बुजुर्ग तथा गर्भवती महिलाओं को लेकर इस बात से चिंतित थे कि इन्हें सीढिय़ों में चढऩे और उतरने में बड़ी असुविधा होती थी, ऐसी स्थिति में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के द्वारा उनकी सुविधा हेतु यह हाइड्रोलिक सीजर लिफ्ट लगाई गई है जो की पूर्णता निशुल्क है, इसमें सिर्फ अपना आइडेंटिटी कार्ड दिखाने की आवश्यकता है जिससे इनके उम्र की आईडेंटिफाई की जा सके। उन्होंने बताया कि इसमें चढऩे उतरने में सक्षम लोग इस लिफ्ट का उपयोग करने हेतु पात्र नहीं है।
इस दौरान इस लिफ्ट का लाभ उठाने वाले पर्यटकों ने भी इस सुविधा को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की है जिसमें बेंगलुरु से आए एक बुजुर्ग पर्यटक वैश्वराज़ ने कहा कि उनके घुटनों में बहुत दर्द रहता है जिसके चलते वह सीढिय़ां नहीं चढ़ सकते लेकिन जब यहां आकर उन्होंने हाइड्रोलिक सीजर लिफ्ट देखी और इस सुविधा का लाभ लिया तो उन्हें बड़ी प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधा देश के अन्य मॉन्यूमेंट्स में भी की जानी चाहिए जिससे लोग अपनी इस विरासत को देखकर गौरवंतित हो सके।





