मैं हूँ अभिमन्यु: महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए पुलिस का जागरूकता अभियान

716
मैं हूँ अभिमन्यु: महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए पुलिस का जागरूकता अभियान

मैं हूँ अभिमन्यु: महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए पुलिस का जागरूकता अभियान

अलीराजपुर से राजेश जयंत की रिपोर्ट

अलीराजपुर। बचपन से ही पुरुषों में लैंगिक समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना पैदा करने और महिला अपराधों के प्रति उन्हें संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा अभिमन्यु अभियान चलाया जा रहा है। 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत अलीराजपुर जिले मे भी पुलिस द्वारा अलग-अलग स्तर पर विभिन्न माध्यम से महिला के जीवन स्तर को सुरक्षित तथा गरिमामय बनाने और पुरुष वर्ग की इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

शुक्रवार को जिले के उदयगढ़ हाट बाजार मे सहायक उपनिरीक्षक रामवीर सिंह सेंगर, श्याम चौरसिया, धर्मेंद्र वाणी, प्रधान आरक्षक मांगीलाल बारिया आदि ने पोस्टर प्रदर्शित किए।

बाजार मे खरीददारी करने के लिए आए ग्रामीण महिला-पुरुष, युवाओं को एकत्रित कर उन्हें मानव दुर्व्यापार के बारे में बताया और समझाइश दी कि चुप ना रहे, मानव दुर्व्यापार के विरुद्ध आवाज उठाएं ।

उत्कृष्ट उमावि में भी आयोजन
शनिवार को उत्कृष्ट उमावि में थाना प्रभारी जानू गरवाल, मडिया परमार, मुनसिंह सिंगाड, प्राचार्य डीएस मौर्य, शिक्षक आर एस कनेस, एलएस कनेस, दुर्गा मोरी ने विभिन्न सामाजिक कुरीतियों- नशा, दहेज़, रुढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या के बारे में विस्तार से समझाइश दी और संकल्प दिलवाया कि प्रत्येक बालक बालिका अपने आस-पास होने वाली इस प्रकार की गतिविधि या उसमें संलग्न व्यक्ति, समाज का विरोध करेगा तथा इसकी सूचना नज़दिकी थाने और विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से साझा करेगा ।

यह है मानव दुर्व्यापार
बच्चों से भीख मंगवाना/ अश्लील सामग्री तैयार करवाना/जबरदस्ती काम करवाना
महिलाओं/बच्चों की खरीद-फरोख्त कर उनसे वेश्यावृत्ति कराना/अवैध तरीके से बच्चे गोद लेना
महिलाओं/बच्चों/पुरुषों को गुमराह कर उनसे बंधुआ मजदूरी करवाना
महिलाओं/बालिकाओं की खरीद-फरोख्त कर उनसे जबरन शादी करना
नौकरी/अच्छे रोजगार का लालच देकर अपने चंगुल में फंसाना.

आवश्यक हेल्पलाइन नंबर
महिला हेल्पलाइन-1090 पुलिस हेल्पलाइन- 100/112
साइबर हेल्पलाइन-1930
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098
राष्ट्रीय महिला आयोग 78 27 17070
एंटी ट्रैफिकिंग हेल्पलाइन-10582
मेरी ट्रस्ट लाइन ( बच्चों की ऑनलाइन परेशानी हेतु)- 6363176363