कोई देवता तो मैं नहीं!

485
Tired or stressed businessman sitting in front of computer in office

कविता

कोई देवता तो मैं नहीं!

रजनीकांत जोशी

इंसान हूँ मुझसे ग़लतियाँ तो होगी
कोई देवता तो मैं नहीं ।
भ्रम में जीता हूँ ग़लतफ़हमी तो होगी
फ़ितरत का बुरा तो मैं नहीं ।
मुझमें बहुत अच्छाइयाँ तो नहीं है
जूठा दिखावा करता तो मैं नहीं ।
जीवन में सब तय है,इसीका भय है
मुश्किलों से डरता तो मैं नहीं ।
क़िस्मत में जो लिखा वही तो होगा
होनी को टाल सकता तो मैं नहीं ।
औरों के मुक़ाबले ज़्यादा नहीं पाया
भाग्य को बुरा कहता तो मैं नहीं ।
अपनी बर्बादी की वजह मैं ख़ुद हूँ
इल्ज़ाम औरों पर डालता तो मैं नहीं ।
कोई देवता तो मैं नहीं ।

WhatsApp Image 2025 06 26 at 18.49.42
रजनीकांत जोशी (राज )

यह भी पढ़े -युद्ध में अनाथ बच्चे

Ahmedabad Plane Crash-Maithili Patil : आसमान छूने का सपना:मैथिली की उड़ान और न्हावा गांव का दर्द