भले ही जिलाबदर की कार्रवाई हो मैं चुनाव लडूंगा : जीवनसिंह शेरपुर

1469

भले ही जिलाबदर की कार्रवाई हो मैं चुनाव लडूंगा : जीवनसिंह शेरपुर

Ratlam : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के जावरा में विधायक के चुनाव का नामांकन फार्म भरने से पहले करणी सेना के प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर के सामने सरकारी अड़ंगा लग गया हैं।जिसको लेकर शेरपुर ने एक विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं।

बता दें कि,जिले की जावरा सीट से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लडने की तैय्यारी कर रहें करणी सेना के प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर को कलेक्टर कार्यालय से जिलाबदर होने का नोटिस जारी किया गया हैं।जिसमें पुलिस द्वारा पेश की गई जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई हुई हैं।

इधर जीवनसिंह शेरपुर ने 26 अक्टूबर को नामांकन रैली निकालकर पर्चा दाखिल करने की बात कही है।उसी दिन यानी 26 अक्टूबर को इस मामले में उन्हें कलेक्टोरेट तलब किया हैं।जीवनसिंह को मिला नोटिस नामांकन दिनांक तय होने वाले दिन से पहले जारी होना बताया हैं।जिसे पुलिस ने सोमवार को तामिल करवाया हैं।

इस मामले में जीवनसिंह शेरपुर ने एक विडियो जारी किया है जिसमें वह कह रहें हैं कि मैं चुनाव नहीं लड सकु,इसलिए मुझे रोकने को लेकर यह राजनीतिक चाल है।और सरकार के दबाव में ऐसे समय में नोटिस जारी किया गया हैं।मैं इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करुंगा।उन्होंने कहा कि मैं 9 में से 6 मामलो में बरी किया जा चुका हूं।मुझ पर जो 3 प्रकरण लंबित हैं उनमें पुलिस ने अब तक चालान पेश नहीं किया है।जब भी पुलिस चालान पेश करेगी मुझे न्यायालय पर भरोसा है मैं उन 3 प्रकरण में भी बरी होऊंगा।

मैं जबरन के दर्ज किए मामलों में आरोपी हो सकता हूं लेकिन अपराधी नहीं हुं।इसलिए भले ही मुझ पर जिलाबदर की कार्रवाई हो मैं चुनाव लडूंगा।और जनता मुझे सहयोग करेगी।

जीवनसिंह ने कहा कि 26 अक्टूबर को नामांकन फार्म जमा करने रैली के साथ जाउंगा।उन्होंने विडियो जारी किया हैं जिससे कहा है कि पुलिस द्वारा तैयार किए गए नोटिस में कई त्रुटियां हैं, इससे लग रहा है कि यह नोटिस थाने में नहीं किसी नेता के यहां बैठकर बनवाया गया हैं।

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं जीवनसिंह शेरपुर