

IAS Abhijit Baban: छत्तीसगढ़ को एक और IAS मिला
विनोद काशिव की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ को एक और IAS अफसर मिल गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में मणिपुर कैडर कै 2022 बैच के IAS अधिकारी पथरे अभिजीत बबन के तौर पर छत्तीसगढ़ को एक और IAS मिल गया है। दरअसल बबन का विवाह छत्तीसगढ़ कैडर में 2023 बैच की IPS अधिकारी सकोरे मानसी नानाभाऊ के साथ हुआ है। मैरिज ग्राउंड के आधार पर ही उनका तबादला मणिपुर से छत्तीसगढ़ कैडर में किया गया है।
महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाले पठारे अभिजीत बबन ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में अखिल भारतीय रैंक 333 हासिल की थी. अभिजीत ने पुणे विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई किया है. स्नातक होने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए पुणे की फर्म में ऑफिस एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया. फिर उन्होंने IAS बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी.