IAS Alka Upadhyay among 75 most influential women
भोपाल: प्रसिद्ध बिजनेस मैगजीन बिजनेस वर्ल्ड ने विभिन्न क्षेत्रों की ऐसी 75 प्रभावशाली महिलाओं की पहचान की है जो देश की अर्थव्यवस्था और विकास के कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
इनमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, सुप्रीम कोर्ट की जज हिमा कोहली, भारत इस्पात प्राधिकरण की अध्यक्ष सोमा मंडल, फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, एकता कपूर, जोया अख्तर, राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा, एन एच ए आई की अध्यक्ष और मध्यप्रदेश काडर की 1990 बैच की आई ए एस अधिकारी अलका उपाध्याय, रोशनी नाडार मल्होत्रा आदि के नाम शामिल हैं।
यह गर्व की बात है कि मध्य प्रदेश कैडर की 1990 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलका उपाध्याय इस सूची में शामिल हैं।
अलका इस समय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की चेयरमैन है। इसके पूर्व वे केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी थी। पिछले करीब 10 साल से विभिन्न ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के कार्यान्वयन और नीति निर्धारण में उनका एक लंबा जुड़ाव रहा है। उन्होंने पिछले कई वर्षों से ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास पर काम किया है जिसमें सबसे बड़ा काम ग्रामीण सड़क निर्माण और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के रूप में जाने जाने वाला कनेक्टिविटी कार्यक्रम शामिल है।
वे राष्ट्रीय स्तर पर PMGSY कार्यान्वयन की प्रभारी भी रही है। उन्होंने सेंसिंग तकनीक का उपयोग करके ग्रामीण सड़कों की भू-स्थानिक योजना बनाने और निर्माण पूर्व और बाद की स्थिति की पुष्टि करने के लिए संयुक्त IT प्लेटफार्म बनाए हैं। वे मध्यप्रदेश में कई जिलों की कलेक्टर रही हैं और मंत्रालय में वित्त, पर्यावरण, कार्मिक, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण विभाग में सचिव और प्रमुख सचिव और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और जल और स्वच्छता मिशन में मिशन निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने बाल कुपोषण और उच्च शिशु मृत्यु दर की गंभीर समस्या के समाधान के लिए एक एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी के रूप में महाराष्ट्र के एक दूरस्थ जनजाति क्षेत्र में भी काम किया है।