IAS Alok Shukla Gets Contract Appointment: आलोक शुक्ला को राज्य सरकार ने फिर से 1 साल के लिए संविदा नियुक्ति दी

740

IAS Alok Shukla Gets Contract Appointment: आलोक शुक्ला को राज्य सरकार ने फिर से 1 साल के लिए संविदा नियुक्ति दी

रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1986 बैच के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला को राज्य सरकार ने फिर से संविदा नियुक्ति दी है. उसके संविदा अवधि को सरकार ने एक साल के लिए बढ़ा दिया है. डॉ. शुक्ला यथावत अपने पद पर पदस्थ रहेंगे.

बता दें कि IAS अधिकारी डॉ. शुक्ला को रिटायर होने के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2020 में 3 साल की संविदा दी गई थी. उनकी संविदा अवधि 31 मई 2023 को खत्म हो गई. जिसके बाद अब सरकार ने उनकी संविदा अवधि को फिर से एक साल के लिए बढ़ा दिया है.

प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला स्कूल शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास और व्यापम चेयरमैन का भी दायित्व संभाल रहे हैं.