IAS Amit Kumar Ghosh: निर्धारित समय से 3 महीने पहले ही मूल कैडर में हुई वापसी,1994 बैच के IAS अधिकारी हैं अमित 

345

IAS Amit Kumar Ghosh: निर्धारित समय से 3 महीने पहले ही मूल कैडर में हुई वापसी,1994 बैच के IAS अधिकारी हैं अमित

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1994 बैच के यूपी कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी अमित कुमार घोष,जो केंद्र सरकार में वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं , को उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, व्यक्तिगत आधार पर प्रत्यावर्तन को मंजूरी दी गई है।

Screenshot 20250502 124919 564

घोष ने नवंबर 2023 में यह पद संभाला था और उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 6 अगस्त 2024 को एक वर्ष के लिए बढ़ा दी गई थी, जिससे उन्हें 10 अगस्त 2025 तक सेवा करने की अनुमति मिल गई। हालांकि, उन्हें निर्धारित समय से तीन महीने पहले ही वापस भेजा जा रहा है।