

IAS Anuradha Thakur: दीप्ति गौड़ मुखर्जी के बाद 1994 बैच की IAS अधिकारी अनुराधा ठाकुर सेबी की अंशकालिक सदस्य नियुक्त
नई दिल्ली: IAS Anuradha Thakur: दीप्ति गौड़ मुखर्जी के बाद 1994 बैच की IAS अधिकारी अनुराधा ठाकुर को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड सेबी का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है। ठाकुर वर्तमान में आर्थिक मामलों के विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में कार्यरत हैं। बुधवार को बाजार नियामक की वेबसाइट पर नियुक्ति की जानकारी दी गई।
बता दें कि दीप्ति गौड़ मुखर्जी के बाद ठाकुर दूसरी महिला IAS अधिकारी है जिन्हें सेबी बोर्ड का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया हैं। मध्य प्रदेश कैडर में 1993 बैच की IAS अधिकारी दीप्ति गौड़ मुखर्जी केंद्र में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की सचिव हैं। उन्हें सितंबर 24 में सेबी का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया था।
एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, सेबी बोर्ड में ठाकुर का शामिल होना 16 जून, 2025 से प्रभावी माना गया है।
अनुराधा ठाकुर अप्रैल में आर्थिक मामलों के विभाग में OSD के रूप में शामिल हुई है और 30 जून को अजय सेठ (IAS: 1987) की सेवानिवृत्ति के बाद 1 जुलाई से आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में कार्यभार संभालने वाली हैं।
सेबी बोर्ड में एक और अन्य अंशकालिक सदस्य के रूप में एम राजेश्वर राव , भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर भी हैं।
बता दें कि तीनों ही अंशकालिक सदस्य सरकार और RBI में अपने पदों के अनुरूप पदेन सदस्य के रूप में कार्य करते हैं।