IAS Association condemns PCC Chief’s allegations: बिहार के ब्यूरोक्रेट्स को लेकर PCC चीफ द्वारा दिए बयान की IAS एसोसिएशन ने निंदा की

1167
IAS Association

IAS Association condemns PCC Chief’s allegations: बिहार के ब्यूरोक्रेट्स को लेकर PCC चीफ द्वारा दिए बयान की IAS एसोसिएशन ने निंदा की

नई दिल्ली: तेलंगाना आईएएस ऑफीसर्स एसोसिएशन ने तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवनाथ रेड्डी के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार बिहार के ब्यूरोक्रेट्स चला रहे हैं। रेवनाथ ने 3 दिन में दूसरी बार कल तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR पर आरोप लगाया कि केसीआर का बिहारी डीएनए हैं और तेलंगाना सरकार को बिहार के आईएएस और आईपीएस ऑफिसर चला रहे हैं।                      IMG 20220303 WA0072

उन्होंने कहा कि बिहार के कुछ चुने हुए अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बंदी बना रखा है और उनके कहने पर ही मुख्यमंत्री काम करते हैं।

ba3ba53c15cf2dc001930ce606ffd022

तेलंगाना आईएएस ऑफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इन बयानों की तीव्र निंदा की है।

“जौहरी” की विदाई से पहले प्रदेश पुलिस को मिला “हीरा” …