IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष सुलेमान 18 को करेंगे कार्यसमिति का गठन

851

भोपाल: आईएएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आईसीपी केसरी की सेवानिवृत्ति के बाद अध्यक्ष बनाए गए मोहम्मद सुलेमान आईएएस एसोसिएशन की नई कार्यसमिति का गठन अठारह अप्रैल को करेंगे। सुलेमान अभी विदेश गए हुए है वे वहां से 17 अप्रैल को वापस लौटेंगे।

इधर आईएएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आईसीपी केसरी रिटायरमेंट के बाद दिल्ली सैटल होंने की तैयारी में है। वे अभी दिल्ली पहुंच गए है। जल्द ही वे पूरी तरह से वहीं रहने की तैयारी में है। इस साल 31 मार्च को आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आईसीपी केसरी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हो गए थे। सेवानिवृत्ति के साथ ही उन्होंने आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को भी छोड़ दिया था। सर्वसम्मति से भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के मध्यप्रदेश कॉडर के अधिकारी मोहम्मद सुलेमान को आईएएस एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है। वे इस समय मध्यप्रदेश से बाहर दौरे पर है। 17 अप्रैल को वे वापस लौटेंगे। इसके बाद आईएएस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा।