IAS Award: 11 RAS अधिकारी बने IAS 

408
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Award: 11 RAS अधिकारी बने IAS 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

नई दिल्ली।भारत सरकार के कार्मिक मन्त्रालय ने बुधवार को राजस्थान सरकार के 11 RAS (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS में नियुक्त किया है।

भारत सरकार के केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा इस संबंध मे जारी अधिसूचना अनुसार RAS शाइन अली खान,आकाश तोमर,अरुण कुमार, मनीष गोयल, मातादीन मीणा, कमल राम मीणा, केसर लाल मीणा, हिम्मत सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, देवाराम सैनी और अजय असवाल को IAS अवार्ड कर दिया गया है ।

IMG 20240904 WA0039

ये सभी अधिकारी राजस्थान कैडर के IAS ग्रेडेशन सूची में शामिल किए गए है और इनका IAS संवर्ग के बैच का एलॉटमेंट शीघ्र होगा।