
IAS Bhavya Mittal: खरगोन कलेक्टर के नाम से पैसे मांगने की ठगी करने पर साइबर सेल में शिकायत
खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन की कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम पर वियतनाम के नंबरों से राशि मांगे जाने पर साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गई है। जिला कलेक्टर ने नागरिकों को अपने नंबर जारी कर इस तरह के फ्रॉड से सतर्क रहने के अपील की है।
खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि करीब आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया कि उनके नाम से व्हाट्सएप मैसेज आ रहे हैं ,और राशि मांगी जा रही है। उन्होंने बताया कि डीपी पर उनकी (भव्या मित्तल) की फोटो है, और जांच करने पर पता चला कि यह नंबर वियतनाम के हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के ग्रुप में उन्होंने इस बारे में जानकारी देकर पूछा तो और भी कई ने सहमति जताई कि उन्हें भी इस तरह के मैसेज आए हैं।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को कहा गया है कि वह साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराएं।
मैसेज में कलेक्टर के नाम से यह लिखा हुआ आ रहा है कि ‘मैं किसी मीटिंग में हूं ,मुझे किसी को अर्जेंटली पे करना है, कृपया इस अकाउंट नंबर पर राशि डिपॉजिट कर दें।” इसके बाद अकाउंट नंबर भी शेयर किया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि खरगोन एसपी रवींद्र वर्मा को मामले की जानकारी दी गई है। इसके अलावा उन्होंने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपना नंबर जारी कर इस तरह के साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील भी की है।
खरगोन साइबर सेल के प्रभारी दीपक तलवारे ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक दो अधिकारियो ने नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर शिकायत की है।





