IAS Central Prabhari Officer: केंद्र सरकार द्वारा 10 जिलों में नए सेंट्रल प्रभारी अधिकारी नियुक्त
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत 10 जिलों के IAS प्रभारी अधिकारियों में बदलाव कर नए अधिकारियों को नियुक्त किया है।
इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश के अनुसार चित्रकूट, उत्तर प्रदेश में ज्वाइंट सेक्रेट्री दीपक अग्रवाल, बस्तर, छत्तीसगढ़ में ज्वाइंट सेक्रेट्री मुकेश कुमार बंसल, मेवात हरियाणा में पंकज यादव JS, रायगढ़ उड़ीसा में कृष्ण कुमार JS, असीफाबाद तेलंगाना में के मनीका राज ज्वाइंट सेक्रेट्री, कटिहार बिहार में राहुल सिंह एडिशनल सेक्रेटरी, चंबा हिमाचल प्रदेश में रजनीश एडीशनल सेक्रेटरी, कोरबा छत्तीसगढ़ में रजत कुमार JS, राजनंदगांव छत्तीसगढ़ में एमडी SFABC और झारखंड में कमल किशोर सोन ज्वाइंट सेक्रेट्री केंद्रीय प्रभारी अधिकारी बनाए गए हैं।