IAS Chandrashekhar’s VRS Accepted: बी चंद्रशेखर का VRS  आवेदन राज्य सरकार ने किया मंजूर

2284

IAS Chandrashekhar’s VRS Accepted: बी चंद्रशेखर का VRS  आवेदन राज्य सरकार ने किया मंजूर

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्यप्रदेश कैडर के 2002 बैच के IAS अधिकारी बी चंद्रशेखर (नाम परिवर्तित होने के बाद अब समान शेखर) के VRS आवेदन को राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। केंद्र सरकार इसे पहले ही मंजूरी दे चुका है।
WhatsApp Image 2023 06 21 at 8.26.02 AM
शेखर ने जबलपुर संभाग आयुक्त पद पर रहते हुए VRS का आवेदन उस समय दिया था जब उनका तबादला जबलपुर से भोपाल कर दिया था।  राज्य सरकार द्वारा उनका आवेदन केंद्र सरकार के पास भेजा गया था जहां से उसे पिछले माह ही मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद अब राज्य सरकार ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखर अब सामाजिक कार्यों में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। बताया गया है कि फिलहाल वे किसी पुस्तक को लिखने में व्यस्त हैं।