IAS Couple: 2004 बैच की IAS दंपति को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी!

915

IAS Couple: 2004 बैच की IAS दंपति को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी!

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 बैच की IAS दंपति को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. IAS अन्बलगन पी को कृषि विभाग में संयुक्त सचिव और IAS अलरमेलमंगई डी को आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने 41 आईएएस अफसरों की संयुक्त सचिव पद पर नियुक्तियों को मंजूरी दी है. आईएएस योगिता राणा के स्थान पर छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अन्बलगन पी को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं आईपीएस भावना सक्सेना के स्थान पर छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अलरमेलमंगई डी को आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.