Lucknow : उत्तर प्रदेश की एक महिला IAS ने अपने IAS पति के खिलाफ पुलिस में शारीरिक अक्षमता (Impotence) की शिकायत दर्ज कराई है।
5 मई 1990 की हुई शादी के बाद जब वे हनीमून पर गए, तब इस कमजोरी का पता चला। लेकिन, उल्टा उसी पर अक्षमता का आरोप लगाते हुए मारपीट की जाती रही। परिवार टूटने से बचाने के लिए वे इतने सालों तक दुख सहती रही।
लेकिन, अब हो रहे अत्याचार बर्दाश्त से बाहर हो चुके हैं। पुलिस ने बताया कि वो महिला IAS की शिकायत की जांच कर रही है।
महिला IAS ने आरोप लगाया कि पति की इस कमजोरी के कारण उनका परिवार पूरा नहीं हो सका। उनके पति हमेशा दूसरी महिला के पास जाने की धमकी देते थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती।
IAS पति के खिलाफ पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, दोनों की शादी 5 मई 1990 को हुई थी। लेकिन, पति की शारीरिक कमजोरी का पता लगने पर भी वे चुप रही! जबकि, पति ने उल्टा उसी पर शारीरिक अक्षमता का लांछन लगाया और अकसर मारपीट करते हैं।
गलत दवा देने का भी आरोप
कुछ महीने पहले महिला IAS की मां कोरोना संक्रमित हो गई थीं। हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस बीच पति ने उसके बैंक खाते से साढ़े 19 लाख रुपए निकाल लिए। इसके अलावा डॉक्टर को दिखाए बिना उसे गलत दवाइयां देने की भी कोशिश की गई।
कोरोना के दौरान उन्हें ब्लैक फंगस बीमारी हुई। लेकिन, पति ने उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी, ताकि समय पर मुझे इलाज न मिल सके और समस्या गंभीर हो जाए। शादी के इतने दिनों बाद ऐसे आरोप लगाने को लेकर उनका कहना है परिवार को टूटने से बचाने के लिए वह इतने दिनों सारे दुख तकलीफ सहती रहीं, लेकिन अब नहीं!