IAS Punished For Walking Dog : IAS दंपत्ति को स्टेडियम में कुत्ता घुमाने की सजा मिली, दोनों के दूर तबादले!

सरकार ने पति को लद्दाख, पत्नी को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया

1022
IAS Punished For Walking Dog : IAS दंपत्ति को स्टेडियम में कुत्ता घुमाने की सजा मिली, दोनों के दूर तबादले!

New Delhi : यहां के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाना एक IAS दंपत्ति को महंगा पड़ गया। बच्चों को शाम 7 बजे स्टेडियम से निकाल देने और कोचिंग नहीं होने देने की खबर फैलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस IAS दंपत्ति का तबादला कर दिया है। खास बात ये कि दोनों को विपरीत दिशा में भेज दिया। पति को लद्दाख और पत्नी को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया।

संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा को त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग के कारण ये सजा मिली। IAS अफसर और उनकी पत्नी पर आरोप है कि दोनों अपने कुत्ते के साथ वाक करने त्यागराज स्टेडियम आया करते थे। इस कारण खिलाड़ियों और कोच को प्रैक्टिस करने में परेशानी होती थी। प्रैक्टिस में आ रही रुकावट की वजह से परेशान कुछ खिलाड़ियों ने अपना ट्रांसफर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में करवा लिया।

स्टेडियम छोड़ने पर मजबूर खिलाड़ी
IAS अधिकारी को घूमने में दिक्कत न हो उसके लिए शाम 7 बजे ही खिलाड़ियों को स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा जाता था। ताकि, अधिकारी वहां अपने कुत्ते के साथ वाक कर सकें। इस कारण खिलाड़ियों की रूटीन ट्रेनिंग पर बुरा असर पड़ रहा है। संजीव खिरवार 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं। त्यागराज स्टेडियम वर्ष- 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बनाया गया था। इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एथलीट और फुटबाल खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं।

प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद वाले अधिकारी
1994 बैच के IAS खिरवार दिल्ली में प्रधान सचिव (राजस्व) और संभागीय आयुक्त के पद पर तैनात थे। खिरवार ने 2009 और 2014 के बीच महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ के निजी सचिव के रूप में कार्य किया है। तब उन्हें वाणिज्य मंत्रालय में तैनात किया गया था और 2018 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के सचिव के रूप में दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था। पिछले कुछ सालों में वे पर्यावरण, सामान्य प्रशासन और राजस्व विभागों में तैनात रहे हैं।