
IAS Dr Shakil Ahammed: 1995 बैच के IAS अधिकारी मेघालय के नए चीफ सेक्रेटरी नियुक्त
IAS Dr Shakil Ahammed: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1995 बैच के IAS अधिकारी डॉ शकील अहमद मेघालय के नए चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किए गए हैं।
मेघालय सरकार ने शुक्रवार को डॉ. शकील पी. अहमद को राज्य का अगला मुख्य सचिव नियुक्त किया। वे वर्तमान मुख्य सचिव डोनाल्ड फिलिप वाहलांग (IAS:1993:AM) का स्थान लेंगे , जो 30 सितंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं । डॉ. अहमद का कार्यकाल नवंबर 2026 तक रहेगा ।
वर्तमान में, डॉ. अहमद अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं और गृह, जल संसाधन और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे प्रमुख विभागों का कार्यभार संभाल रहे हैं। वे मेघालय सरकार के राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।
मुख्य सचिव के रूप में अपनी भूमिका के अलावा, डॉ. अहमद राज्य सतर्कता आयुक्त की जिम्मेदारियां भी संभालेंगे , जिससे राज्य का प्रशासनिक और निगरानी ढांचा और मजबूत होगा।





