IAS गौरव बैनल ने IDA के CEO का कार्य भार ग्रहण किया

776

IAS गौरव बैनल ने IDA के CEO का कार्य भार ग्रहण किया

 

इंदौर: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2016 बैच के अधिकारी गौरव बैनल ने आज इंदौर में इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) का कार्यभार ग्रहण किया। गौरव इंदौर के अपर कलेक्टर भी हैं।

पूर्व में वे स्मार्ट सिटी भोपाल के CEO भी रहे हैं।

बता दे कि IDA के CEO राम प्रकाश अहिरवार IAS के 29 मार्च तक LBSNAA, मसूरी ट्रेनिंग जाने पर इंदौर के अपर कलेक्टर गौरव को फिलहाल अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।