
IAS Govind Mohan: 1989 बैच के IAS अधिकारी केंद्रीय गृह सचिव को मिला एक्सटेंशन
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1989 बैच के IAS अधिकारी केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी, जो 30 सितंबर, 2025 को उनकी निर्धारित सेवानिवृत्ति से आगे है । अब वे 22 अगस्त, 2026 तक पद पर बने रहेंगे ।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने अखिल भारतीय सेवा (मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति लाभ) नियम, 1958 के एफआर 56(डी) और नियम 16(1ए) के प्रावधानों के तहत उनके विस्तार को मंजूरी दे दी है। यह विस्तार 22 अगस्त, 2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, वैध है।
गोविंद मोहन को 14 अगस्त, 2024 को केंद्रीय गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था , और उन्होंने औपचारिक रूप से 22 अगस्त को कार्यभार संभाला। उन्होंने अशोक भल्ला (IAS: 1984:AM) का स्थान लिया, जिन्होंने इस भूमिका में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया था।





