After The Merger Of The Departments- आईएएस, आईएफएस व एचसीएस अधिकारियों को फिर किया नामित

407

After The Merger Of The Departments-आईएएस,आईएफएस व एचसीएस अधिकारियों को फिर किया नामित

हरियाणा सरकार ने विभागों के विलय करने के बाद शुक्रवार को आईएएस, आईएफएस और एचसीएस अधिकारियों को पुनः नामित किया है। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा जारी आदेशों में मुख्य सचिव संजीव कौशल को सामान्य प्रशासन, मानव संसाधन, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, संसदीय कार्य मामले, विजिलेंस विभाग और प्लान कोआर्डिनेशन के सेक्रेटरी इंचार्ज के रूप में दोबारा नामित किया है।

विनीत गर्ग को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में, वी उमाशंकर को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, नागरिक संसाधन सूचना विभाग के प्रधान सचिव, सीएम विंडो के प्रशासनिक सचिव इंचार्ज तथा ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में नामित किया है।

इसी प्रकार, अनुराग अग्रवाल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रधान सचिव और सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव और विदेश सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव, विजेंद्र कुमार को उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव और राजीव रंजन को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) विभाग के प्रधान सचिव और मत्स्य पालन विभाग के प्रधान सचिव तथा हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड, नई दिल्ली के प्रबंध निदेशक नामित किया गया है।

आईएफएस अधिकारी एमडी सिन्हा को हेरिटेज एवं पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव लगाया है। डॉ. अमित अग्रवाल को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक एवं सचिव, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक और ग्रीवेंस विभाग के सचिव, डॉ. आदित्य दहिया को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव, मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव तथा सेंट्रल कमेटी ऑफ़ एग्जामिनेशन का सचिव नामित किया है।

एचसीएस अधिकारी तरुण कुमार पावरिया को सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव व विदेश सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव नामित किया है।

Suspended IAS Officer on Radar: 100 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति का हुआ खुलासा