IAS- IPS And other Officers Latest Appointment At Centre: भारत सरकार में IAS- IPS और अन्य Officers की नई पदस्थापना

1368
IAS-IPS

IAS- IPS And other Officers Latest Appointment At Centre:
भारत सरकार में IAS- IPS और अन्य Officers की नई पदस्थापना

नई दिल्ली: भारत सरकार में IAS- IPS और अन्य Officers की नई पदस्थापना और उनके कार्यकाल बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं ।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2009 बैच के IAS अधिकारी आसाराम मुथुकुमार को नीति आयोग के वाइस चेयर पर्सन का पीएस बनाया गया है।UP कैडर के IPS अधिकारी को ज्वाइंट सेक्रेट्री सिक्योरिटी (IG Level) लोक सभा सेक्रेटेरिएट का अब 30 सितंबर 2023 तक कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। अजय कुमार यादव आईपीएस 1996 हरियाणा कैडर का सेंट्रल डेपुटेशन कार्यकाल 8 जनवरी 2025 कर दिया गया है।
यूपी कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी NS गोविंद राजू को बेंगलुरु में कंट्रोलर हुमन स्पेस फ्लाइट सेंटर (HSFC )बनाया गया है।
2001 बैच के आईपीएस सूर्य थनकपपन को CVO फर्टिलाइजर्स और केमिकल लिमिटेड कोची बनाया गया है।
2000 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस गणेश कुमार को सशस्त्र सुरक्षा बल एसएसबी में 5 साल के लिए IG बनाया गया है।
हरियाणा कैडर के 1996 बैच के हनीफ कुरैशी को हैवी इंडस्ट्रीज मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है।
1995 बैच के IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर को सशस्त्र सीमा बल का आईजी बनाया गया है।
सुधांशु गुप्ता तमिलनाडु कैडर के 1989 बैच के IFS अधिकारी है।इन्हें केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति अवधि से अपने कैडर में वापस भेजा गया है। वे कैबिनेट सेक्रेट्रियट में जॉइंट सेक्रेटरी है।
संतोष कुमार IFOS को नेशनल हाइड्रो पावर कारपोरेशन में CVO बनाया गया है।
अनुराग प्रसाद IRS को मिनरल्स और मेटल ट्रेडिंग कारपोरेशन दिल्ली का CVO बनाया गया है।

अरुण कुमार यादव ITS 2004 डायरेक्टर खेल का कार्यकाल दो साल के लिए 20 नवम्बर 2024 तक बढ़ाया गया है।
बुद्धिप्रकाश शर्मा ITS 1999 को सेंट्रल विजिलेंस कमीशन में डायरेक्टर बनाया गया है।