IAS -IPS Award : राज्य प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा के 29 अधिकारियों को होगा IAS और IPS अवार्ड

आज महत्वपूर्ण बैठक

986

भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस और राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस अवार्ड करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण डीपीसी आज भोपाल में हो रही है।

मध्यप्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अफसर आईएएस और राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारी आईपीएस बनेंगे। इसके लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आज आयोजित की जा रही है।

संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रदीप जोशी समेत डीओपीटी के एक अधिकारी और राज्य सरकार के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी डीपीसी में शामिल रहेंगे।

मुख्य सचिव इकबाल सिंंह बैस दोनो डीपीसी में शामिल होंगे जबकि एसएएस से आईएएस की डीपीसी में जीएडी कार्मिक की प्रमुख सचिव दीप्ती गौड़ मुकर्जी और राज्य के वरिष्ठ आईएएस शामिल रहेगे।

वहीं एसपीएस से आईपीएस की डीपीसी में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा और डीजीपी विवेक जौहरी भी शामिल रहेंगे।

एसएएस से आईएएस बनाने के लिए 18 पदों पर 54 अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा वहीं एसपीएस से आईपीएस के लिए 11 पदों पर तैतीस अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा।

एसएएस से आईएएस के लिए इनके नामों पर होगा विचार-
विनय निगम, वरदमूर्ति मिश्रा, विवेक सिंह, पंकज शर्मा,सुधीर कोचर, रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, नारायण प्रसाद नामदेव, दिलीप कुमार कापसे, बुद्धेश वैद्य, जयेन्द्र कुमार विजयवत, अभय अरविंद बेड़ेकर, अजय देव, नियाज अहमद खान, मनोज मालवीय, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया और जमना भिडे सहित कुल 54 अफसरों के नामों पर विचार होगा।

Also Read: Kissa-A-IPS : बिरला उदाहरण, एक ही शहर में इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस कमिश्नर तक का सफर 

एसपीएस से आईपीएस के लिए इन नामों पर होगी चर्चा-
राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति के लिए जिन अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा उनमें प्रकाश चंद्र परिहार, निश्चल झारिया, रसना ठाकुर, संतोष कोरी, जगदीश डाबर, मनोहर सिंह मंडलोई, रामजी श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह पवार, सुनील तिवारी, संजीव कुमार सिन्हा और संजीव कुमार कंचन सहित 33 अधिकारियों के नामों पर विचार किया जाएगा। अनिल मिश्रा और देवेन्द्र कुमार सिरोलिया को इस बार भी जांच चलने के कारण मौका नहीं मिलेगा।