IAS-IPS Wedding: चर्चा में है इस जोड़ी का सादगीपूर्ण विवाह,महज 2000 रुपये में हो गई कपल की शादी

1611

IAS-IPS Wedding: चर्चा में है इस जोड़ी का सादगीपूर्ण विवाह,महज 2000 रुपये में हो गई कपल की शादी

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अफसर युवराज मरमट से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी पी. मोनिका का सादगीपूर्ण विवाह चर्चा में है. अफसर जोड़ा बीते सप्ताह कोर्ट मैरिज कर परिणय सूत्र में बंध गया है. खास बात यह है कि बड़े ओहदे पर बैठने वाले इस कपल की शादी महज 2000 रुपये में हो गई.

IMG 20230826 WA0046

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पदस्थ ट्रेनी IAS अधिकारी युवराज मरमट तेलंगाना कैडर की IPS अधिकारी पी. मोनिका संग विवाह बंधन में बंधे हैं. कोर्ट रूम में ही उनका जयमाला का कार्यक्रम हुआ. मतलब सादगी से इस जोड़े ने एक-दूसरे को मालाएं पहनाईं और वहां मौजूद लोगों को मिठाई बांटी. इस शादी में दो फूल मालाएं, मिठाई और कोर्ट फीस मिलाकर कुल 2 हजार रुपये का खर्च आया.

IMG 20230826 WA0050

साल 2021 में IAS में चयन होने से पहले युवराज मरकट आईआईटी बीएचयू में भी सलेक्ट हो चुके हैं. वहीं,IPS अधिकारी पी. मोनिका पहले पैथलॉजी का कोर्स कर चुकी हैं. यही नहीं, उनकी रुचि फिटनेस, स्पोर्ट्स के अलावा ब्यूटी फैशन में भी है.

IAS युवराज मरमट छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर हैं. जबकि पी. मोनिका तेलंगाना कैडर में IPS अफसर हैं.

अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े ने विवाह प्रमाण पत्र सौंपा. इस मौके पर अपर कलेक्टर राजीव पांडेय, डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकार, स्टेनो टू कलेक्टर सूरज खर्रा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने नवदंपति को बधाई और शुभकामनाएं दी।