IAS Manish Rastogi Promoted: मनीष रस्तोगी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत

600

IAS Manish Rastogi Promoted: मनीष रस्तोगी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1994 बैच के IAS अधिकारी मनीष रस्तोगी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत किए गए हैं।

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नति के बाद वे अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग पदस्थ किए गए हैं।

WhatsApp Image 2025 05 31 at 18.25.36

बता दें कि प्रमुख सचिव पद पर भी वे वित्त विभाग के ही प्रमुख रहे हैं।