IAS Marriage : टीना डाबी फिर दुल्हन बनेंगी, फोटो शेयर करके बताया अपना दूसरा दूल्हा

दूसरे दूल्हे की भी ये दूसरी शादी, देखिए कौन है ये आईएएस

2003

IAS Marriage : टीना डाबी फिर दुल्हन बनेंगी, फोटो शेयर करके बताया अपना दूसरा दूल्हा

Jaipur : अपनी खूबसूरती के लिए चर्चित राजस्थान कैडर की 2016 बैच की IAS टीना डाबी फिर शादी करने जा रही है। वे डॉ प्रदीप गवांडे से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, जो 2013 बैच के IAS हैं। दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में शादी करने जा रहे हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो भी शेयर की। टीना और प्रदीप दोनों की ये दूसरी शादी है।

2016 बैच की UPSC की टॉपर रही टीना डाबी (Tina Dabi) दोबारा शादी करने जा रही है। टीना ने इससे पहले अतहर खान से 2018 में शादी की थी। यह शादी दो साल से अधिक नहीं चल पाई और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। टीना डाबी के दूल्हे डॉ प्रदीप गवांडे मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले है और चूरू जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। वे UPSC क्लियर करने से पहले MBBS कर चुके हैं। और प्रदीप ने इंस्‍टाग्राम पर एक साथ फोटो शेयर की।

IAS Marriage : टीना डाबी फिर दुल्हन बनेंगी, फोटो शेयर करके बताया अपना दूसरा दूल्हा

इस फोटो के कैप्शन में टीना ने लिखा ‘मैं वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम मुझे दे रहे हो!’ कैप्शन के साथ ही हैशटैग फियांसे या मंगेतर लिखा है। दोनों ने ही लाल रंग के कपड़े पहन रखे हैं। टॉपर रहीं टीना डाबी ने दूसरे स्थान पर रहे अतहर खान से शादी करके सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों के बीच ट्रेनिंग के दौरान प्रेम बढ़ा था। इसके बाद दोनों ने ही एक दूसरे को डेट किया था और फिर साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। लेकिन, ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला।

Also Read: Big News: 7th Pay Commission: कल केंद्रीय कैबिनेट में 3 परसेंट DA Hike लगभग तय