IAS Nikunj Shrivastava Relieved: IAS निकुंज श्रीवास्तव को MP सरकार ने किया रिलीव

586

IAS Nikunj Shrivastava Relieved: IAS निकुंज श्रीवास्तव को MP सरकार ने किया रिलीव

भोपाल:भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्यप्रदेश कॉडर के 1998 बैच के IAS अधिकारी निकुंज कुमार श्रीवास्तव को राज्य सरकार ने केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। वे रिलीव हो गए है।

उन्हें वर्ल्ड बैंक वाशिंगटन डीसी यूएसए में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर का सीनियर एडवाईजर बनाया गया है। उन्हें बारह अगस्त को इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए केन्द्रीय कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने आदेश जारी किए है। राज्य सरकार ने उन्हें नए पद का कार्यभार ग्रहण करने के लिए कार्यमुक्त किया है। निकुंज श्रीवास्तव राज्य सरकार में प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी रहे है।