IAS अधिकारी अनामिका सिंह का VRS आवेदन मंजूर

129

IAS अधिकारी अनामिका सिंह का VRS आवेदन मंजूर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2004 बैच की IAS अधिकारी अनामिका सिंह की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) स्वीकार कर ली । व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह में जमा किया गया उनका VRS आवेदन 30 जनवरी, 2026 से प्रभावी होगा।

वे वर्तमान में राज्य सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उनके अनुरोध को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है।

खबरों के मुताबिक, IAS अधिकारी अनामिका सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छुक थीं, लेकिन राज्य सरकार से आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NoC) न मिलने के बाद कथित तौर पर असंतुष्ट थीं।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर लगभग आठ वर्ष पूरे करने के बाद अधिकारी मई 2021 में उत्तर प्रदेश कैडर में लौट आईं। इस दौरान उन्होंने विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और बाद में नीति आयोग में अपनी सेवाएं दीं। वापसी के बाद उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग में सचिव के पद पर तैनात किया गया।

जून 2025 में, उन्हें उत्तर प्रदेश स्वच्छ वायु प्रबंधन परियोजना प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार सौंपा गया, साथ ही वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में सचिव का पद भी दिया गया। सितंबर 2025 में, उनका दो बार तबादला हुआ – पहले बरेली में संभागीय आयुक्त के रूप में और कुछ ही दिनों के भीतर खाद्य और नागरिक आपूर्ति आयुक्त के रूप में।