IAS Officer Applies For VRS: IAS अधिकारी ने VRS के लिए दिया आवेदन, लड़ सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव

1415
IAS Transfer

IAS Officer Applies For VRS: IAS अधिकारी ने VRS के लिए दिया आवेदन, लड़ सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के IAS अधिकारी वरद मूर्ति मिश्रा द्वारा राज्य सरकार को प्रस्तुत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन इस समय प्रशासनिक और सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरद मूर्ति ने हाल ही में अपना स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन राज्य सरकार को दिया है। बताया गया है कि उन्होंने आवेदन के साथ 3 माह का वेतन भी चालान के साथ जमा करा दिया हैं।

IAS Officer Applies For VRS: IAS अधिकारी ने VRS के लिए दिया आवेदन, लड़ सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव

प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि वे निजी कारणों से शासकीय नौकरी से इस्तीफा दे रहे हैं। मिश्रा वर्तमान में खनिज निगम में कार्यपालक संचालक के पद पर कार्यरत है।


Read More… IAS राजे की सेवाएं सिक्किम कॉडर को लौटाई


शासकीय सूत्र बताते हैं कि फिलहाल राज्य के सामान्य प्रशासन कार्मिक विभाग ने उनके आवेदन को स्वीकार नहीं किया है। बताया गया है कि शासन पहले यह परीक्षण करेगा कि वरद मूर्ति मिश्रा के खिलाफ कोई विभागीय जांच या किसी अन्य प्रकार की एजेंसियों की जांच तो लंबित नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में वरद मूर्ति मिश्रा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास अधिकारियों में गिना जाता है। कमलनाथ सरकार में वे कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में पदस्थ भी रहे हैं।


Read More… Makwana Is New DG Lokayukta: मकवाना बने लोकायुक्त के DG 


माना जा रहा है कि इस्तीफा स्वीकृत होने के बाद नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस उन्हें किसी महत्वपूर्ण सीट से चुनाव में उतार सकती है।

इस संबंध में मीडियावाला ने मिश्रा से बात करने की बहुत कोशिश की। उन्हें कई बार उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।