IAS Officer Arrested: शिक्षक पात्रता परीक्षा में हेरफेर के आरोप में IAS अधिकारी गिरफ्तार
मुंबई: सन 2020 में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में हेरफेर करने के आरोप में आईएएस अधिकारी सुशील खोड़वेकर को पुणे की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आईएएस अधिकारी को कल ही अदालत में पेश किया गया और 31 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशील इस समय कृषि विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात हैं। जब वे पूर्व में स्कूली शिक्षा और खेल विभाग के उप सचिव के रूप में कार्यरत थे तब उनके खिलाफ टीईटी 2020 की परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों का साथ देने का आरोप है।
सुशील की गिरफ्तारी से पहले महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के प्रमुख तुकाराम सुपे और शिक्षा विभाग के सलाहकार अभिषेक सावरीकर को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था।