
IAS अधिकारी दीपक सोनी को केंद्र में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ कैडर के 2011 बैच के IAS अधिकारी और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के वर्तमान कलेक्टर दीपक सोनी को केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

दीपक सोनी अब पांच वर्षों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में अपनी सेवाएं देंगे। बलौदाबाजार जिले में उनके कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक सख्ती, विकास कार्यों में तेजी और जनहित से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए।




