IAS Officer M Geeta’s Condition Is Serious: IAS M गीता वेंटीलेटर पर

5999

IAS Officer M Geeta’s Condition Is Serious: IAS M गीता वेंटीलेटर पर

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1997 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी M गीता की हालत गंभीर होने की खबर आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता को किडनी की समस्या थी और उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच शुक्रवार को सुबह अचानक उन्हें चक्कर आया और उसके बाद हॉस्पिटल में भरती किया गया। फिलहाल गीता को वेंटीलेटर पर रखा गया है।

छत्तीसगढ़ कैडर की IAS अधिकारी गीता प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में कृषि विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी हैं।

आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ ने बताया कि उन्हें भी गीता की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली है और वे को-ऑर्डिनेट कर रहे हैं।

 *पति-बेटा दोनों साथ नहीं*

गीता के पति मध्यप्रदेश में हैं, जबकि इकलौता बेटा साउथ में पढ़ाई करता है। उनकी मां का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। फिलहाल विभाग के अफसर ही उनके साथ हैं।