IAS अधिकारी मनीष सिंह ने आयुक्त जनसम्पर्क का कार्यभार ग्रहण किया

727

IAS अधिकारी मनीष सिंह ने आयुक्त जनसम्पर्क का कार्यभार ग्रहण किया

इंदौर: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के IAS अधिकारी मनीष सिंह ने आज भोपाल जनसंपर्क संचालनालय में आयुक्त जनसम्पर्क का पदभार ग्रहण किया। निवृत्तमान आयुक्त श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने चार्ज सौंपा और विभागीय गतिविधियों और कार्य-प्रणाली की जानकारी दी।
आयुक्त श्री सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय चर्चा कर संचालनालय के विभिन्न प्रभागों का अवलोकन भी किया। अपर संचालक श्री सुरेश गुप्ता सहित संचालनालय के अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि राज्य सरकार ने आज एक आदेश जारी कर राघवेंद्र सिंह को प्रमुख सचिव खनिज विभाग पदस्थ किया है। मनीष सिंह आयुक्त जनसंपर्क के पहले प्रबंध संचालक एमपीएसआईडीसी थे।