IAS Officer Seeks VRS: ACS ने Voluntary Retirement के लिए आवेदन दिया 

721

IAS Officer Seeks VRS: ACS ने Voluntary Retirement के लिए आवेदन दिया 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के IAS अधिकारी तमिलनाडु के एडीशनल चीफ सेक्रेट्री शंभू कलौलीकर ने वॉलंटरी रिटायरमेंट का आवेदन दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वे कांग्रेस के संपर्क में हैं और मई 2023 में कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

IMG 20221111 WA0011

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी कांग्रेस नेताओं से बात चल रही है और वे कर्नाटक में उनके गृह जिले में बेलगावी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

शासकीय सूत्रों के अनुसार कालोलीकर ने अपना VRS आवेदन सरकार को भेज दिया है और यह माना जा रहा है कि उनका आवेदन स्वीकृत हो जाएगा।

कांग्रेस नेताओं ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि कलौलीकर उनके संपर्क में हैं और वह कभी भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। कलोलिकार वर्तमान में तमिलनाडु कैडर में सोशल वेलफेयर विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हैं। वे भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों में काम कर चुके है। वे कई जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर भी रहे हैं।