IAS Officer Suspend: 2013 बैच के IAS अधिकारी निलंबित, जमीन का मुआवजा 57 लाख से बढ़ाकर 18 करोड़ रुपए प्रति एकड़ करने का आरोप

1396
DM in Action

IAS Officer Suspend: 2013 बैच के IAS अधिकारी निलंबित, जमीन का मुआवजा 57 लाख से बढ़ाकर 18 करोड़ रुपए प्रति एकड़ करने का आरोप

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2013 बैच के IAS अधिकारी हेमंत कुमार को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। उन पर लगे आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश भी की गई है। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय में रहने का आदेश दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में दक्षिणी पश्चिमी जिले में बतौर DM पद तैनात रहे हेमंत ने बामनोली गांव की कुछ जमीनों के लिए मुआवजे को बड़ा चढ़ाकर मंजूर किया। उन पर यह आरोप है कि जिन जमीनों का मुआवजा 57 लाख रुपए प्रति एकड़ दिया जाने चाहिए था उसे बढ़ाकर 18 करोड़ रुपए प्रति एकड़ देने की मंजूरी दी गई। इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की गई है।

इससे पहले की जांच शुरू होती गुरुवार को उनका तबादला अंडमान करने का आदेश जारी कर दिया गया। मगर अगले ही दिन शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फिर एक आदेश जारी कर सीबीआई जांच की सिफारिश का हवाला देते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। उन्हें मुख्यालय में रहने का आदेश दिया गया है।