IAS Officers Back to Home Cadre: CG में 8 माह में 4 IAS अफसर केंद्र से लौटे,अमित कटारिया ने ज्वाइनिंग दी,2 और अधिकारियों की शीघ्र वापसी!
*विनोद काशिव की रिपोर्ट*
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद पिछले 8 माह में 4 IAS अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे है। इनमें ACS रिचा शर्मा, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, सचिव अविनाश चंपावत, रितु सेन शामिल हैं।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद 2004 बैच के IAS अफसर अमित कटारिया पांच साल बाद छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। उन्होंने मंगलवार को मंत्रालय में ज्वाइनिंग दी और सीएस अमिताभ जैन से मिले। साय सरकार बनने के बाद केंद्र से लौटने वाले वे पांचवे IAS अधिकारी है।
वहीं दो दिन बाद यानि 5 सितंबर को 2005 बैच के IAS रजत कुमार भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर वापस होम कैडर लौट रहे हैं।। इसके अतिरिक्त IAS अधिकारी डॉ. रोहित यादव भी छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं।रोहित यादव 2002 बैच IAS अधिकारी है। केंद्र में पहले वे तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के PS के बाद ज्वाइंट सेक्रेटरी इस्पात मंत्रालय रहे। वे 2021में PMO में भी कार्यरत रहे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के 7 साल पूरे होने पर पिछले महीने ही केंद्र से रिलीव हुए है।
इन तीनों की वापसी से राज्य प्रशासन को सचिव स्तर के अफसर मिल जाएंगे। इसमें बिलासपुर कमिश्नर से लौटे एनएन एक्का को भी पोस्टिंग दी जाएगी। वे फिलहाल बिना विभाग के पदस्थ किए गए हैं। ऐसे में दो से तीन विभागों के प्रभार सम्हाल रहे अफसर को राहत मिल सकती है। आने वाले महीनों में सुबोध सिंह, एलेक्स पॉल मेनन के भी लौटने के संकेत हैं।
इन अधिकारियों की वापसी के बाद माना जा रहा है कि मंत्रालय में सचिव और अन्य स्तरों पर भी फेर बदल हो सकता है ।