IAS Officers on Election Duty: MP के 3 IAS अधिकारी विधानसभा चुनाव में प्रेक्षक नियुक्त, इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार 

666
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Officers on Election Duty: MP के 3 IAS अधिकारी विधानसभा चुनाव में प्रेक्षक नियुक्त, इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार 

 

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को जम्मू कश्मीर और हरियाणा राज्य विधानसभा चुनाव 2024 में प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी हैं: 2009 बैच की सुश्री प्रियंका दास मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, 2013 बैच के ऋषि गर्ग सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग और आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी और 2014 बैच के अवि प्रसाद सीईओ रोजगार गारंटी परिषद भोपाल।

निर्वाचन कार्य हेतु ये अधिकारी मुख्यालय से बाहर रहेंगे इसलिए इनका प्रभार अन्य अधिकारियों को सौंपा गया है। प्रियंका दास का प्रभार पंकज जैन को, ऋषि गर्ग का प्रभार विकास मिश्रा को और अवि प्रसाद का प्रभार दीपक आर्य को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

IMG 20240906 WA0157