IAS Officers Posted in PMO: MP कैडर के 2012 बैच के अधिकारी सहित 3 IAS अधिकारी PMO में पदस्थ 

546

IAS Officers Posted in PMO: MP कैडर के 2012 बैच के अधिकारी सहित 3 IAS अधिकारी PMO में पदस्थ 

 

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कैडर के 2012 बैच के IAS अधिकारी चंद्र मोहन ठाकुर सहित तीन IAS अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO में पदस्थ किया गया है।

डीओपीटी द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा में हिमाचल प्रदेश के 1997 बैच के अधिकारी सुभाशिष पंडा को PMO में एडिशनल सेक्रेटरी पदस्थ किया गया है। पांडा वर्तमान में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी DDA के वाइस चेयरमैन है। इसी प्रकार उड़ीसा कैडर में 2011 बैच के IAS अधिकारी रघु G को PMO में डिप्टी सेक्रेटरी पदस्थ किया गया है। रघु वर्तमान में केंद्र में गृह मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी हैं।

IMG 20241018 WA0049

मध्य प्रदेश कैडर के 2012 बैच के अधिकारी चंद्र मोहन ठाकुर झारखंड के रहने वाले हैं। वे वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार में मध्य प्रदेश बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन भोपाल के एमडी होने के साथ ही पर्यावरण विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी भी हैं।