IAS Officers Promotion: इसी सप्ताह हो रही DPC, 1 जनवरी को 55 अधिकारी PS ,सेक्रेटरी,एडिशनल सेक्रेटरी पद पर होंगे प्रमोट 

901

IAS Officers Promotion: इसी सप्ताह हो रही DPC, 1 जनवरी को 55 अधिकारी PS ,सेक्रेटरी,एडिशनल सेक्रेटरी पद पर होंगे प्रमोट 

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में IAS Officers Promotion की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सामान्य प्रशासन कार्मिक विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।

मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में इसी सप्ताह विभागीय प्रमोशन कमेटी(DPC) हो रही है।

प्रमोशन के बाद 1 जनवरी 2025 को 55 अधिकारी प्रमुख सचिव (PS) ,सेक्रेटरी,एडिशनल सेक्रेटरी पद पर प्रमोट हो जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव पद पर दो अधिकारी नवनीत मोहन कोठारी और पी नरहरि पदोन्नत होंगे। यह दोनों अधिकारी 2001 बच के IAS है।

सुपर टाइम स्केल यानी सचिव पद पर 2009 बैच के 20 अधिकारी प्रमोट होंगे। इन अधिकारियों के नाम है: प्रियंका दास, अविनाश लवानिया, तरुण कुमार पिथोड़े, सूफिया फारूकी अली ,अभिषेक सिंह,धनराजू एस,एलिया राजा टी, प्रीति मैथिल, अजय गुप्ता, अमित तोमर, तेजस्वी एस नायक, श्रीकांत भनोट, शैलबाला मार्टिन, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, प्रबल सिपाहा ,शशि भूषण सिंह,सत्येंद्र सिंह, मनीष सिंह और अमरपाल सिंह।

इसके अलावा 33 अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट होंगे। यह सभी अधिकारी 2012 बैच के हैं। उनके नाम इस प्रकार हैं: पंकज जैन, अजय कटेसरिया, निधि निवेदिता, चंद्र मोहन ठाकुर, रोहित सिंह,सोमवंशी, प्रवीण सिंह, अनुराग वर्मा, प्रतिभा पाल, फटिंग राहुल अरदास, राजीव रंजन मीणा, बाकी कार्तिकेय,दीपक आर्य,हर्षिका सिंह, आशीष भार्गव, अवधेश शर्मा, कुमार पुरुषोत्तम, सुभाष कुमार द्विवेदी, रत्नाकर झा, तरुण भटनागर, नरेंद्र कुमार जैन, कृष्णदेव त्रिपाठी, अरविंद कुमार दुबे, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, केदार सिंह, राजेश बाथम, दिनेश कुमार मौर्य,विवेक चौधरी, राजेश कुमार ओगारे ,अरुण कुमार परमार और भारती जाटव ओगारे।